Posts

Showing posts from May, 2020

छतरपुर - कटरा में फंसे 2468 प्रवासी मजदूर श्रमिक एक्सप्रेस से पहुंचे छतरपुर

Image
छतरपुर, 24 मई 2020 राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को वापस अपने-अपने गृह जिलों में भेजने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है। जम्मू कश्मीर के कटरा से रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस आज 24 मई को प्रातः 9 बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन के माध्यम से कुल 2468 प्रवासी मजदूर छतरपुर वापस लौटे। श्रमिकों की सुविधा के लिए छतरपुर रेल्वे स्टेशन पर तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे, जिसमें श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण (स्क्रीनिंग), सेनेटाइजर, मजदूरों को अपने गृह जिले तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था के साथ-साथ मजदूरों को लंच पैकेट और प्रत्येक बस में पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। छतरपुर जिले के 2 हजार 23 मजदूर वापस आए श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से आज सुबह छतरपुर जिले के 2 हजार 23 और अन्य 15 जिलों के 445 प्रवासी मजदूर वापस पहुंचे हैं। प्रशासन द्वारा मजदूरों को बसों के जरिए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बिजावर के 166, बड़ामलहरा के 42, नौगांव के 56, महाराजपुर के 184, राजनगर के 1155, चंदला के 34, लवकुशनगर के 142, घुवारा के 02, गौरिहार के 16 और 2...

छतरपुर - जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न

Image
छतरपुर, 24 मई 2020 छतरपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गठित जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान हरपालपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कैथोकर एवं नौगांव शहर के बजरंग कॉलोनी में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए आगे की रणनीति तैयार कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने उपस्थित सदस्य एवं प्रतिनिधियों के सुझावों पर सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए नगर पालिका क्षेत्र नौगांव के बजरंग कालोनी के अतिरिक्त शेष नगर पालिका क्षेत्र तथा नगर परिषद हरपालपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से पूर्व से प्रभावशील दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अंतर्गत लागू प्रतिबंध को बढ़ाते हुए फल, सब्जी और किराना की दुकानें एक दिवस के अंतराल पर खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दूध एवं दवा की दुकानें प्रतिदिन खोली जा सकेंगी। अतिआवश्यक वस्तुओं के अलावा और किसी भी प्रकार की दुकानें संचालित नहीं की जाएंगी। ...

छतरपुर – प्रशासन को चुनौती देता टिड्डी दल का जिले में दस्तक

Image
छतरपुर जिले के अचट गांव सहित अनेक गांवों में टिड्डियों ने दस्तक दी है,कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने रात्रि में मौके पर पहुंचकर  निरीक्षण किया,कलेक्टर के निर्देश पर रात से ही दवा का छिड़काव किया जा रहा है वही,केंद्रीय दल भी,फसलों के ऊपर  छिड़काव करा रहा है,इस दौरान एसडीएम प्रियांशी भंवर,कृषि अधिकारी मनोज कश्यप सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहै।

छतरपुर – 24 मई को विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा

33/11 केव्ही उपकेन्द्रों और 33 केव्ही फीडरों का मानसून के पहले जरूरी रखरखाव कार्य के कारण 24 मई को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा। मेंटेनेंस के कारण 220 केव्ही उपकेन्द्र छतरपुर से निर्गमित 33 केव्ही फीडर, गढ़ीमलहरा से संबंधित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र हमा से संबंधित सभी क्षेत्र, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र सटई रोड से निर्गमित 11 केव्ही बूढ़ा फीडर से संबंधित ग्राम कदारी, ब्रजपुरा, पुछी, दालौन एवं ब्रजपुरा मुख्यालय के सभी ग्राम, 33/11 केव्ही सटई रोड से निर्गमित 11 केव्ही बजरंग नगर फीडर से संबंधित छत्रसाल कॉलोनी, नंदन कानन कॉलोनी, सुरेन्द्र विला और पैराडाइस कॉलोनी में विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा। कार्य की आवश्यकतानुसार विद्युत प्रदाय बंद रहने की अवधि में कम या अधिक हो सकती है।

जबलपुर - कचरा कलेक्शन कर रहे कर्मचारियो के ऊपर हमला, पुलिस थाने का किया घेराव

Image
जबलपुर रांझी थान्तर्गत एक तरफ इस कोरोना संकट की घड़ी में जहा डोर टू डोर अपनी जान को खतरे में डाल कर कचरा कलेक्शन के कर्मचारी घर घर जाकर कचरा कलेक्शन कर रहे है वही उनके ऊपर हमला और मारपीट की घटनाएं सामने को आ रही है,,ऐसा ही मामला रांझी थाना क्षेत्र बुधुकाछि के बाड़े में हुआ जहा कचरा कलेक्शन करने गए कर्मचारी जब घरों से कचरा कलेक्ट कर रहा था तभी वहां रहने वाले बबलू दुबे अपनी एक्टिवा गाड़ी से आया और उसने  कर्मचारी दीपक को  रास्ते मे वाहन अलग करने को कहा ,वही कर्मचारी के हाथ मे कचरे के पैकेट होने के कारण उसने दो मिनट रुकने को कहा जिसके चलते बबलू दुबे आक्रोशित होते हुए कर्मचारी के उपर एक्टिवा वाहन चढ़ा दिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट करदी,जिससे दीपक घायल हो गया वही दीपक जैसे तैसे आया और उसने अपने यूनियन लीडर को जानकारी दी जहा यूनियन लीडर सहित समस्त कचरा वाहन के कर्मचारियों ने अपने वाहन थाने में खड़े करते हुए घेराव कर दिया,वही आरोपी को गिरिफ्तार करने की मांग की ,जहा पुलिस ने घायल कर्मचारी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामला पंजीबद्ध कर उसे मुलाईजे के लिए अस्पताल भिजवाया,, साथ ही ...

राजनगर प्रशासन की पहल से प्रारंभ हुआ मिशन संजीवनी कवच....

Image
देश के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर राजनगर अनुविभागीय अधिकारी आईएएस स्वप्निल वानखेड़े के कुशल निर्देशन में मिशन संजीवनी कवच  पहल का प्रारंभ कर युद्ध स्तर पर शुरू करने की योजना संचालित हुई है l https://youtu.be/G9qKeQbUicg इसके तहत पी पी ई किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना, स्व सहायता समूह के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना ,कोरोना वायरस वॉरियर्स को सुरक्षा प्रदान करना तथा क्षेत्र को पूर्णता संकट से निपटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आत्मनिर्भर बनाना महत्वपूर्ण बिंदु है l एसडीम राजनगर के अनुसार हर एक पीपी एक्ट में डिस्पोजल गाउन, डिस्पोजल शू कवर, डिस्पोजल फेस मास्क, हाथ के दस्ताने तथा डिस्पोजल फेस शिल्ड होगा । डॉक्टर विनीत शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि हर एक  किट का दाम मार्केट में आने वाले किट की दाम से आधा यानी ₹400  ही होगा ,जिसे स्थानीय स्तर पर ही यहां के लोगों से तैयार कर लोगों को स्वरोजगार भी प्रदान किया जाएगा ,सर्वप्रथम राजनगर एसडीएम ने यह किट की शुरुआत करते हुए जिला चिकित्सालय में 50 किट अपनी तरफ से प...

छतरपुर - जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न

Image
छतरपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गठित जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान लॉकडाउन के चौथे चरण अर्थात 18 मई से 31 मई 2020 तक जिला अंतर्गत लॉकडाउन व्यवस्था एवं जनसुविधा हेतु दी जाने वाली छूट को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर सर्वसहमति से प्रस्ताव स्वीकृत किए। 18 मई से निम्न गतिविधियों का संचालन प्रतिबंध से सशर्त मुक्त रहेगा वर्तमान में प्रतिबंध से मुक्त बाजार/दुकानें/प्रतिष्ठान/उद्यो ग आदि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए 18 मई से प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगी। इसी के साथ जिम के संचालन को भी वर्तमान में लागू प्रतिबंध से मुक्त किया जाएगा। छतरपुर जिला या फिर ऐसे जिले जो ग्रीन जोन एवं ऑरेंज जोन (कंटेनमेंट एरिया से बाहर वाले क्षेत्र) अंतर्गत आते हैं उनमें किए जाने वाले विवाह समारोह प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। उक्त समारोह में वर एवं वधु पक्ष के 25-25 (अधिकतम 50) व...

छतरपुर - ऑनलाइन अल्पविराम का दूसरा चरण 13 मई से

Image
कोरोना महामारी की चिंता से मुक्त कराने हेतु ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम के पहले चरण की समाप्ति पर प्राप्त फीडबैक से संतुष्ट राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश कुमार अर्गल ने 13 मई से दूसरा चरण प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया है पूरे प्रदेश में गठित पांच टीमें 6-6 दिनों तक पुनः अल्पविराम कार्यक्रमों को संचालित करेंगी। प्रत्येक टीम के साथ 40 प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। छतरपुर से मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी ने आशा असाटी, देवास की प्रा.े समीरा नईम, दमोह के रमेश व्यास व उषा व्यास के साथ एक टीम का कोऑर्डिनेशन किया है। इस टीम के साथ अल्पविराम ले रही देवास की हेमलता सक्सेना ने बताया कि उनकी भाभी प्रीति सक्सेना अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर से कोरोना की जंग जीतकर कल ही वापस घर लौटी हैं। 15 अप्रैल से अस्पताल में उनकी स्थिति क्रिटिकल थी पर पूरे परिवार को अल्पविराम ने बहुत बड़ी ताकत दी, भिंड के प्रशांत भदौरिया ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों पर गुस्सा करना कम कर दिया है और सकारात्मकता बढ़ाने के लिए जिम्मेदारियां लेना शुरू की हैं, शिवपुरी के प्रवीण श्रीवास्तव व शाजापुर के नरेंद्र राजपूत ने भ...

छतरपुर - सांसद वीरेंद्र खटीक ने बांटा त्रिकुटी चूर्ण

Image
टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र खटीक के द्वारा आयुष विभाग मप्र की जीवन आग्रह योजना के त्रिकुटी चूर्ण (काढ़ा) का वितरण घर-घर जाकर किया एवं उसके उपयोग एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी काढ़ा के लाभ के बारे में जानकारी दी। काढ़ा के संबंध में आमजन तक जानकारी पहुंचाई गई साथ में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र  प्रताप सिंह ने भी काढ़ा एवं मास्क वितरण करते हुए जानकारी दी। आयुष विभाग के जिला आयुष अधिकारी डॉ. व्हीडी मिश्रा भी अपने स्टाफ  के साथ उपस्थित रहे। जिसमें रवि तिवारी राजेश कुशवाहा, दिलीप एवं रोहित ने पूर्ण मनोयोग से वितरण में सहयोग किया। 

छतरपुर - श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी

Image
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसे प्रवासी मजदूरों की रविवार की सुबह घर वापसी हो गई है। रेल मंत्रालय ने श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा 1343 प्रवासी मजदूरों को रेवाड़ी रेल्वे स्टेशन से 8 मई को रात्रि में छतरपुर रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना किया था। ट्रेन के सुबह रेल्वे स्टेशन छतरपुर पहुंचने पर प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण और रजिस्ट्रेशन करने के बाद बस द्वारा नाश्ता, खाना और पेयजल की व्यवस्था के साथ रवाना किया गया। छतरपुर  जिले के 1305 मजदूर वापस आए श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से आज सुबह छतरपुर जिले के 1305 और अन्य जिलों के 38 प्रवासी मजदूर वापस पहुंचे हैं। प्रशासन द्वारा मजदूरों को बसों के जरिए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बिजावर के 286, बड़ामलहरा के 193,  नौगांव और  महाराजपुर के 64-64, राजनगर के 105, चंदला के 68, लवकुशनगर के 180, बक्स्वाहा के 16, घुवारा के 101, गौरिहार के 83 और 145 स्थानीय प्रवासी मजदूरों को घर भेजा गया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों के आगमन और सुविधा के दृष्टिगत छतरपुर रेल्वे स्टेशन...

मदर्स डे स्पेशल स्टोरी - एक तरफ सरकारी नॉकरी का कर्तव्य तो दूसरी ओर माँ होने का फर्ज निभा रही हैं सुनिता रणदिवे

Image
किसी ने सच ही कहा है कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं रह सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है. मां भगवान का बनाया गया सबसे नायाब तोहफा है यह दिन सभी मांओं को समर्पित होता है हर व्यक्ति के जीवन में मां वो महिला होती है जिससे वो अपने मन की सभी बाते शेयर करते हैं. और अगर मां की बात करें तो उसका बच्चा दुनिया वालों के लिए कितना भी बुरा क्यों ना हो उसे वह सबसे प्यारा होता है शायद इसलिए मां की ममता को शायद कोई नहीं समझ सकता   आज मदर्स डे है और हम बात कर रहे है सुनीता रणदिवे की जो जबलपुर के चरगवां क्षेत्र के बिजौरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर पदस्थ है इन दिनों सुनीता अपने 10 माह के बच्चे को लेकर बखूबी अपनी सरकारी नॉकरी का कर्तव्य ओर दूसरी ओर माँ होने का फर्ज दोनों निभा रही हैं।सुनीता ने बताया कि उनका जन्म बालाघाट के लांजी में हुआ था। जहाँ गरीब परस्थितियों पढ़ाई करने के बाद अनेकों जगह इंटरव्यू एग्जाम दिए लेकिन नॉकरी नही लगी। लेकिन इसके बाद भी सुनीता हार नही मानी।ओर 2011 में किस्मत की लॉटरी आखिर खुल ही गई। जंहा पहली पोस्टिंग उमरिया जिले की जिला अस्पताल में नर्स के पद...