छतरपुर – प्रशासन को चुनौती देता टिड्डी दल का जिले में दस्तक
छतरपुर जिले के अचट गांव सहित अनेक गांवों में टिड्डियों ने दस्तक दी है,कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने रात्रि में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया,कलेक्टर के निर्देश पर रात से ही दवा का छिड़काव किया जा रहा है वही,केंद्रीय दल भी,फसलों के ऊपर छिड़काव करा रहा है,इस दौरान एसडीएम प्रियांशी भंवर,कृषि अधिकारी मनोज कश्यप सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहै।
Comments
Post a Comment