खजुराहो : दो दिन में उखड़ी प्रधान मंत्री सड़क ने बनाया नया रिकॉर्ड, क्या सड़क निर्माण कंपनी को मिलना चाहिए ऑस्कर अवॉर्ड ?
सरकारें जिन विकास के दावों को लेकर अपना पीठ थपथपाती है उन विकास के दावों की पोल खुलती है ग्राउंड जीरो पर छतरपुर पन्ना नेशनल हाईवे 39 पर बसे टोरिया गांव से सूरजपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क की दुर्दशा देखकर लगता है कि निर्माण कंपनी को कोई बड़ा पुरस्कार दिया जाना चाहिए महज दो ही दिन में सड़क का ऐसा हाल हुआ है, जैसे ठेकेदारों ने निर्माण से ज्यादा उखाड़ने की प्रतियोगिता में भाग लिया हो दो दिन में सड़क उखड़ने का यह कोई साधारण काम तो नहीं है मानो ऐसा लगता है जैसे कंपनी ने ‘सड़क उखाड़ने’ को अपनी कला बना लिया है गांव के लोगों में काफी नाराजगी है बताया गया पहले से ज्यादा घटिया निर्माण कर दिया गया है लोग अब यह समझने में लगे हैं कि क्या यह सड़क निर्माण है या फिर किसी प्रकार का ‘कौशल प्रदर्शन’? एक स्थानीय निवासी ने तो मजाक करते हुए कहा, "अगर दो दिन में सड़क उखड़ने का कोई अवॉर्ड मिलता, तो यह कंपनी सबसे बड़ा विजेता होती। स्थानीय प्रशासन की चुप्पी भी इस स्थिति को और हास्यास्पद बना देती है। लगता है जैसे उन्हें भी यह सब एक मजाक लगता ...
Comments
Post a Comment