बुंदेलखंड के लोकेशन पर दूसरे राज्यो के फिल्म डायरेक्टरों का कब्जा

छतरपुर - बुंदेलखंड के नेताओ का दिमाग सिर्फ बालू में है अगर नहीं तो फिर बुंदेलखंड के कलाकारों पर ध्यान क्यों नहीं हर क्षेत्रीय भाषा का अपना खुद का सेटेलाइट चैनल है जैसे भोजपुरियों के लिए भोजपुरी चेन्नल मराठीओ के लिए मराठी चैनल उड़िया के लिए उड़िया चैनल बंगाली चैनल लेकिन हमारे बुंदेलखंडी प्रतिभा के लिए अपना कोई बुन्देली सेटेलाइट चैनल कई साल बीतने के बाद भी नहीं  आखिर बुन्देली लोग अपना टैलेंट  दिखाए तो दिखाए कहां...?


इसलिए बुंदेलखंड अपनी विरासत को दूसरे अंचलों की तुलना में खोता जा रहा है ! अब जरूरत है तो बुंदेलखंड को देश और दुनिया के पटल पर लाने की पहचान दिलाने के उद्देश्य से यहां के जनप्रतिनिधियों को काम करना होगा

Comments

Popular posts from this blog

खजुराहो : दो दिन में उखड़ी प्रधान मंत्री सड़क ने बनाया नया रिकॉर्ड, क्या सड़क निर्माण कंपनी को मिलना चाहिए ऑस्कर अवॉर्ड ?

देवर ने भाभी को गिफ्ट में दिया देसी तमंचा फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस युवक गिरफ्तार

सिंघाड़ा बेचती बूढ़ी अम्मा,ले लो भैया सपोर्ट लोकल