Posts

Showing posts from April, 2021

अधिक किराया मांगने वालों की शिकायत के लिए छतरपुर पुलिस का हेल्पलाइन नंबर

पिछले कुछ दिनों से लगातार ऑटो टैक्सी एंबुलेंस चालकों द्वारा निर्धारित से अधिक किराया वसूल करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, इसके समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके। अगर कोई भी ऑटो, टैक्सी ,एंबुलेंस🚑 आप से निर्धारित से अधिक किराया मांगते हैं तो आप निम्नलिखित नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, इन पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी  📞  087706 64250 (गैलेंद्र सिंह)

छतरपुर जिले में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावशीलजिले की सभी सम्पूर्ण राजस्व सीमा में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू

धार्मिक एवं अन्य जुलूस के आयोजन पर रहेगा प्रतिबंध ऑटो, ई-रिक्शा चलेंगे सार्वजनिक, धार्मिक आयोजनों पर पूर्णतः प्रतिबंध छतरपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  शीलेन्द्र सिंह ने राज्य शासन के आदेश के परिपालन में जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में 7 मई की रात्रि 12 बजे तक कोरोना कफ्र्यू को प्रभावशील किए जाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश जिले की सभी सम्पूर्ण राजस्व सीमा में जारी रहेगा कोरोना कफ्र्यू धार्मिक एवं अन्य जुलूस के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। आॅटो, ई-रिक्शा, टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्रायवर और दो पेसेंजर को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अति आवश्यक कार्य हेतु यात्रा करने की अनुमति होगी। कोरोना कफ्र्यू के दौरान धार्मिक एवं अन्य प्रकार के जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। जिला दण्डाधिकारी छतरपुर द्वारा कोरोना से बचाव के लिए 20 अपै्रल को जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी आदेशानुसार केन्द्र सरकार के ऐसे कार्यालय जो अतिआवश्यक सेवा से नहीं जुड़े हैं वह 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय चालू रखेंगे। अतिआवश्यक सेवा देने का कार्य करने वाले कार्यालय जिनमें जिला कले...

कोविड संक्रमित क्षेत्रों में अधिकाधिक माइक्रो कंटेनमेंट बनाएंकोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो

उल्लंघनकर्ता पर आपदा प्रबंधन में दर्ज हो एफआईआर कलेक्टर छतरपुर शीलेंद्र सिंह ने कोविड संक्रमणकाल में आपदा पर प्रभावी नियंत्रण लगाने और उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वार्डवार नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारियों से गुरूवार को की गई समीक्षा में निर्देश दिए कि कोविड संक्रमित क्षेत्रों में अधिकाधिक माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएं और प्रभावशील कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो जिस किसी भी व्यक्ति द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया जाता है उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज कराईं जाएं। वार्डवार प्रभारी अधिकारियों से अब तक पाए गए कुल एक्टिव केस उनमें से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों की संख्या, सर्वेक्षित व्यक्तियों में से कितने व्यक्तियों को दी गई दवाईयां, वार्ड के कुल आवासीय मकान, कितने मकानों का सर्वे हुआ की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सर्वे कार्य तेजी से कराएं। कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई भी दुकानें चालू नहीं रहें और न ही लोग घरों से बाहर निकलें। इसी तरह संजीवनी अभियान में डोर-टू-डोर किए जा रहे सर्वे की जानकारी अद्यतर रखें। सर्वे में जो व्यक्ति पाॅजिटिव नहीं हैं ले...

छतरपुर : कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अपील,सेवाभाव वाले लोग साथ आए और प्रशासन का इस कोविड महामारी में सहयोग करें !

छतरपुर के अंतर्गत सभी युवाओं/सेवाभावी व्यक्तियों से युवतियों से मेरा आग्रह है कि, वो इस कोविड महामारी के समय आगे आयें और छतरपुर की कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने में प्रशासन की मदद करें। यदि आप किसी भी रूप में छतरपुर प्रशासन की मदद करना चाहते है, वो आगे आए और नीचे लिखे फोन नंबर पर संपर्क करें। वहां पर अपना नाम, मोबाईल नंबर लिखवाएं, हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी।  मेरी छतरपुर वासियों से एवं क्षेत्र के सभी नागरिको से अपील है कि, वह इस कोविड-19 के विरूद्ध चल रहे अभियान में सहभागी बनना प्रशासन को अपना योगदान दें। कोविड-19 के विरूद्ध लडाई अभी खत्म नहीं हुई हम सबको कोरोना नियमों का पालन जारी रखना जरूरी है। हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। जो गरीब के लिए दो रोटी, राशन, इमरजेंसी में अपना वाहन, जरूरत मंद गरीब को देना चाहे, बिना मास्क घूमते व्यक्ति को मास्क देना चाहे हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर पेट्रोलिंग में सहयोग देना हो तो आईए हमारे/प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर छतरपुर को सुरक्षित रखने के लिए एक जुटता का संदेश देते हुए अपने यहां को बचाएं। यह समय इतना कठिन है कि, हमारे स्वयं के अधिकारी, डा...

भोपाल ब्रेकिंग - कोरोना मरीजों की दवाई के चोरी होने का मामला।

भोपाल : फेबीफ्लू टेबलेट के चोरी होने का मामला। दवा बाजार के व्यापारी ने दिया हनुमानगंज थाने में आवेदन। हनुमानगंज थाना पुलिस ने तुरंत की पड़ताल। मधुर कोरियर सर्विस पर लगाया व्यापारी ने आरोप। इंदौर से 7 कार्टून मंगाए थे मधुर कोरियर के द्वारा। भोपाल में कबाड़ खाने के पास बने मधुर कोरियर से मिले सिर्फ 6 कार्टून। एक कार्टून रास्ते में ही हुआ चोरी। फेफड़ों में इन्फेक्शन पहुंचने के बाद दी जाती है फेबीफ्लू टेबलेट। मामले की गंभीरता को देखते हुए हनुमानगंज थाना पुलिस तुरंत आई हरकत में। इंदौर से निकलने के बाद डोंडी में ताला टूटने की मिली पुलिस को सूचना। दवाइयों की कालाबाजारी से जुड़ा हो सकता है मामला। इंदौर में मधुर कोरियर की भूमिका संदेह में।

छतरपुर : राशन वितरण के नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने पात्र परिवारों को अपै्रल से जून माह के निःशुल्क वितरित किए जाने वाले एक मुश्त राशन वितरण प्रक्रिया के लिए एडीएम रामाधार सिंह अग्निवंशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी तय समय-सीमा में राशन वितरण की कार्यवाही सम्पन्न कराएंगे।  

छतरपुर : कोविड केयर सेंटर्स के दायित्व के अधिकारी नियुक्त

छतरपुर, 28 अपै्रल 2021 कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कोरोना पाॅजिटिव भर्ती मरीजों की उचित देखभाल और जिला चिकित्सालय तथा कोविड केयर सेंटर में अनावश्यक लोगों के आवागमन को रोकने के लिए अधिकारियों की तैनाती की है। जिला चिकित्सालय छतरपुर के कोविड, आईसीयू और आइसोलेशन के लिए एडीएम रामाधार सिंह अग्निवंशी 9425444002, जिला चिकित्सालय के वार्डों के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चैहान 9425138778, कोविड केयर सेंटर महोबा रोड के लिए संयुक्त कलेक्टर बी.बी. गंगेले 8770106419 तथा श्रीमती माधुरी अग्निहोत्री थाना प्रभारी ओरछा रोड 7828349787 को जिम्मेदारी दी गई है।  

जहां संक्रमित अधिक हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएंबेरिकेट्स व्यवस्था प्रभावी हो

नगर पालिका डोर-टू-डोर आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करें संजीवनी अभियान में सर्वे से कोई घर न छूटे पाए गए संक्रमितों को तुरंत दवाई दिलाएं छतरपुर, 28 अपै्रल 2021 कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर शहर के वार्डों में कोरोना आपदा की विभिन्न गतिविधियांे के बेहतर नियंत्रण एवं संक्रमित व्यक्ति को बुनियादी सुविधा दिलाने के लिए बनाए गए वार्ड प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन वार्डों में जहां-जहां कोविड संक्रमित अधिक पाए गए हैं वहां सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 5 या 5 से अधिक घरों को मिलाकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए। माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में पुख्ता रूप से बेरिकेट्स बनाए जाएं। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग दायित्व निभाएं और नगर पालिका डोर-टू-डोर लोगों को दैनिक मानवीय जीवन से जुड़ी आवश्यक सामग्री मुहैया कराएं। वार्डों में कोरोना पाॅजिटिव (एक्टिव) केस की जानकारी भी नोडल अधिकारी अद्यतन रखें। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की दर कम है वहां मिनी कंटे...