छतरपुर बेनीसगर बांध में 22 मई रात 10:30 बजे हुई लूट का पर्दाफाश,पांच आरोपी गिरफ्तार बमीठा थाना क्षेत्र की घटना
छतरपुर : बेनीसगर बांध में 22 मई रात 10:30 बजे हुई लूट का पर्दाफाश,पांच आरोपी गिरफ्तार,तीन मोटरसाइकिल, तीन 315 बोर कट्टा, पांच कारतूस,दो मोबाइल,चांदी की चैन बरामद, छतरपुर बमीठा थाना क्षेत्र का मामला,सागर कमिश्नर अनिल शर्मा,डीआईजी विवेक राज सिंह एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल बमीठा थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने किया खुलासा
Comments
Post a Comment