कवरेज के दौरान पत्रकार का मोबाइल छीनने पर प्राचार्य के खिलाफ खजुराहो पत्रकार संघ लामबंद
खजुराहो SDOP सलिल शर्मा और BEO आकांक्षा रावत को शिकायती आवेदन सौपा हैं। शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य के खिलाफ़ जांच समिति बनाई। छतरपुर जिले के खजुराहो में कवरेज के दौरान पत्रकार का मोबाइल छीनने पर चंद्रनगर संकुल प्राचार्य के खिलाफ खजुराहो पत्रकार संघ ने एक जुट होकर खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा और विकासखंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत को एक शिकायती आवेदन सौपा हैं, जिसमें संकुल प्राचार्य के द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की हैं साथ ही संकुल प्राचार्य द्वारा फर्जी अतिथि शिक्षक भर्ती और वेतन घोटाले की निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की है, साथ ही पत्रकार रविंद्र मिश्रा ने बताया कि संकुल प्राचार्य ने उनको धमकी भी दी है और वह हमको फर्जी मुकदमे में भी फसवा सकते हैं। खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा का कहना है कि मैं थाना प्रभारी से मामले की जांच करवाता हूं, और उचित कार्रवाई करता हूं जिससे पत्रकारों के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। राजनगर विकासखंड अधिकारी आकांक्षा रावत का कहना है कि संकुल प्राचार्य के खिलाफ मेरे पास आवेदन आया है और उसमें संकुल प्राचार्य राजकुमार रेज...