कवरेज के दौरान पत्रकार का मोबाइल छीनने पर प्राचार्य के खिलाफ खजुराहो पत्रकार संघ लामबंद
खजुराहो SDOP सलिल शर्मा और BEO आकांक्षा रावत को शिकायती आवेदन सौपा हैं।
शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य के खिलाफ़ जांच समिति बनाई।
छतरपुर जिले के खजुराहो में कवरेज के दौरान पत्रकार का मोबाइल छीनने पर चंद्रनगर संकुल प्राचार्य के खिलाफ खजुराहो पत्रकार संघ ने एक जुट होकर खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा और विकासखंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत को एक शिकायती आवेदन सौपा हैं, जिसमें संकुल प्राचार्य के द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की हैं साथ ही संकुल प्राचार्य द्वारा फर्जी अतिथि शिक्षक भर्ती और वेतन घोटाले की निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की है, साथ ही पत्रकार रविंद्र मिश्रा ने बताया कि संकुल प्राचार्य ने उनको धमकी भी दी है और वह हमको फर्जी मुकदमे में भी फसवा सकते हैं।
खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा का कहना है कि मैं थाना प्रभारी से मामले की जांच करवाता हूं, और उचित कार्रवाई करता हूं जिससे पत्रकारों के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
राजनगर विकासखंड अधिकारी आकांक्षा रावत का कहना है कि संकुल प्राचार्य के खिलाफ मेरे पास आवेदन आया है और उसमें संकुल प्राचार्य राजकुमार रेजा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है, शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई है जिसके लिए मैंने एक जांच समिती गठित कर दी हैं जो तथ्यापक जांच करके एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच प्रस्तुत करेंगी।
यह था पूरा मामला..
बता दें कि रविन्द्र मिश्रा (तनय मूलचन्द्र मिश्रा) जो निवासी वार्ड क्रमांक 4 राजनगर हैं ने बताया गया की विकासखण्ड राजनगर अंतर्गत संकुल केन्द्र शा.उ.मा.वि. चन्द्रनगर में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य राजकुमार रेजा द्वारा फर्जी तरीके से अपने पद व अधिकारों का दुरूपयोग कर अतिथि शिक्षक की नियुक्ति कर वेतन निकाल ली हैं जिसकी जानकारी मुझे प्राप्त हुई इसके बाद में चंद्रनगर स्कूल पहुंचा और प्राचार्य से सवाल किया कि आपके द्वारा वेतन निकाली गई है या नहीं संकुल प्राचार्य का पक्ष जानना चाहा पर मेरे इतने सवाल पर संकुल प्राचार्य भड़क उठे और मेरा मोबाइल छीनने लगे।
Comments
Post a Comment