छतरपुर : 1 जून से कोरोना कर्फ्यू मेें ढील दी जा रही है,दुकानदार कोविड गाइडलाइन का पालन करें और कराए
हमाई_दुकान_हमाई_जवाबदारी छतरपुर जिले में भी 1 जून से कोरोना कर्फ्यू मेें ढील दी जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन समिति ने सामाजिक जीवन से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों के मद्देनजर यह फैसला लिया इस फैसले का सम्मान जिले के हर-एक नागरिक और सभी दुकानदारों को करना होेगा। उन्हें कोविड संक्रमण के बचाव के लिए अनुकूल व्यवहार करने के साथ-साथ जिले में संचालित "हमाओ घर हमाई जवाबदारी" के तहत शुरु किए गए "हमाई दुकान हमाई जवाबदारी" अभियान के तहत व्यापारी और उसके परिवार तथा दुकान पर काम करने वाले वर्कर्स और उसके परिवार को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कराना होगा तथा मास्क लगाते हुए दुकान के बाहर सामान लेने आने-वाले लोगों के लिए दो-गज की दूरी पर गोले बनाने होगें तथा बिना मास्क के आने वाले लोगों को सामान नहीं देना होगा।