Posts

Showing posts from June, 2021
बकस्वाहा जंगल से पेड़ ना काटा जाए इसके लिए कई आंदोलन धरना प्रदर्शन सत्याग्रह चलाए जा रहे हैं जबकि खबर यह है अभी तक पर्यावरण स्वीकृति नहीं दी गई ऐसे में उनकी मांग कहां तक जायज है अगर बकस्वाहा में हीरे निकालने के लिए लाखो पेड़ों को काटने की सरकार पर्यावरण स्वीकृति देती है तब यह आंदोलन और मांग पर मैं पूर्ण रुप से समर्थन करूंगा फिलहाल मुझे यह सिर्फ लोगो को फोकस में आने की कहानी समझ में आ रहा है झांसी से खजुराहो फॉर लाइन निर्माण के दौरान भी पेड़ों को ना काटने के लिए कई आंदोलन किए गए  थे लेकिन विचार करिए और बताइए कितने पेड़ बचा पाए बकस्वाहा जंगल में पेड़ों को काटने की अभी तक पर्यावरण स्वीकृति नहीं है कंपनी के पास फिर कैसे पेड़ काटेंगे बिना स्वीकृति के कंपनी की इतनी हिम्मत नहीं की ऑक्सीजन देने वाले लाखों पेड़ों को काटे और अगर सरकार पर्यावरण स्वीकृति कंपनी को डेट देती है फिर किसी में हिम्मत नहीं कि पेड़ों को कटने से बचा सके जैसा झांसी खजुराहो फोर लाइन निर्माण के दौरान देखने को मिला है !  मेरा उद्देश्य किसी के मन को ठेस पहुंचाना नहीं है आप लोगों का कहना सही है कि पेड़ काटने से ऑक्सीजन ...

में पत्रकारिता समाज के लिए करता हूं गरीबों के हक के लिए लड़ता हूं जमीनी मुद्दे उठाता हूं

में पत्रकारिता समाज के लिए करता हूं गरीबों के हक के लिए लड़ता हूं जमीनी मुद्दे उठाता हूं, मेरा व्यक्तिगत बुराई किसी से नहीं है में अपना काम 100% सही करने की कोशिश करता हूं छोटे से गांव से हूं सोच बड़ी है इस लिए बड़े मुद्दों पर बात करता हूं, इतना आसान नहीं है मंजिल तक जाने का रास्ता कई लोग मेरे विरोध में है, लेकिन आप सभी का प्यार ही तो है जो मुझे एहसास तक नहीं होने देता जिस तरीके से आज पूरे क्षेत्र भर से लोग मुझसे बात कर रहे हैं मुझे बहुत खुशी मिल रही है बहुत-बहुत धन्यवाद में विश्वास दिलाता हूं आगे भी जमीनी मुद्दों को ही उठाता रहूंगा ! 🙏🏻 SAMEER AWASTHI शुरू से लेकर अब तक मेरे द्वारा किए गए काम के रिकार्ड नीचे दिए लिंक पर देख सकते हैं 👇🏻 Subscribe now https://youtube.com/channel/UCiH7w7C1KEYhyE3LzEjxZiA

छतरपुर बेनीसगर बांध में 22 मई रात 10:30 बजे हुई लूट का पर्दाफाश,पांच आरोपी गिरफ्तार बमीठा थाना क्षेत्र की घटना

Image
छतरपुर : बेनीसगर बांध में 22 मई रात 10:30 बजे हुई लूट का पर्दाफाश,पांच आरोपी गिरफ्तार,तीन मोटरसाइकिल, तीन 315 बोर कट्टा, पांच कारतूस,दो मोबाइल,चांदी की चैन बरामद, छतरपुर बमीठा थाना क्षेत्र का मामला,सागर कमिश्नर अनिल शर्मा,डीआईजी विवेक राज सिंह एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल बमीठा थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने किया खुलासा

खजुराहो में कन्वेंशन सेंटर के नाम में बदलाव, उद्घाटन के दौरान महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर नाम करने की उठाई गई थी मांग जिसमें मुख्यमंत्री ने तत्काल पर्यटन विभाग को दिए थे निर्देश

Image
खजुराहो मैं पर्यटन व्यवसायियों के लिए बनाए गए छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का नाम बदलकर महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर कर दिया गया है,उद्धघाटन के दौरान खजुराहो के युवा नेता प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के कार्य करने सदस्य योगेंद्र सिंह चंदेल द्वारा महाराजा छत्रसाल कन्वेशन सेंटर करने की मांग की गई थी इस मांग पर तत्काल मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिए थे निर्देश