Posts

Showing posts from December, 2021

छतरपुर एवं राजनगर ब्लॉक कीई व्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन आज अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे

  छतरपुर, 20 दिसम्बर 2021 छतरपुर जिले में प्रथम चरण में छरतपुर एवं राजनगर विकासखण्ड में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायतों निर्वाचन (प्रथम चरण) की ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर द्वारा 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से किया जाएंगा। यह प्रक्रिया कलेक्ट्रेट छतरपुर स्थित के वीसी हॉल में संपन्न होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों से उपस्थित होने की अपील की गई है।

पंचायत चुनाव अवधि: अवकाश स्वीकृति आदेश में संशोधन

   छतरपुर, 20 दिसम्बर 2021 अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि पंचायत चुनाव अवधि में अधिकारी कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के पूर्व के आदेश में किये गये संशोधन के अनुसार कार्यालय प्रमुख एक दिवस का आकस्मिक अवकाश (प्रशिक्षण एवं मतदान दल को छोड़कर) स्वीकृत कर सकेंगे। अर्जित एवं चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति के लिये पूर्व के जारी आदेश का पालन करना होगा। जिसके तहत अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ जिला पंचायत अवकाश स्वीकृत करेंगे।

आयोग द्वारा विद्युत देयकों के अदेय प्रमाण हेतु निर्देश जारी संवीक्षा अवधि तक भी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगें

छतरपुर, 20 दिसम्बर 2021 राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव द्वारा त्रि-स्तरीय निर्वाचन में अभ्यर्थियों के विद्युत देयकों के अदेय प्रमाण पत्र के संबंध में संशोधित निर्देश जारी किये गये है। जिसके तहत ऐसे आवेदक जिनके पास विद्युत कनेक्शन नहीं है उन्हें विद्युत वितरण कम्पनी के केन्द्र रिकार्ड के अनुसार आवेदक का कोई विद्युत कनेक्शन होना नहीं पाया जाता है का उल्लेख करते हुये प्रमाण पत्र जारी किया जाएंगा। इस कार्य हेतु प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में बिजली कम्पनी, रिकॉर्ड के साथ अपना व्यक्ति से नामांकन से संवीक्षा के अवधि तक भी उपलब्ध कराएंगे। जिससे सहजता से प्रमाण पत्र जारी हो सकें।

अब बदलेगा छतरपुर ~ लोगो में जागी एक नई उम्मीद !

छतरपुर : जिला कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा पदभार संभालते ही उनके सामने एक बड़ी चुनौती बनकर आई दोनी गांव में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना,यह खबर जिले सहित प्रदेश भर में तेज़ी से फैल गई जिससे जिले भर में हड़कंप की स्तिथि देखने को मिली है लोग मासूम बच्ची की जिंदगी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते रहे आखिरकार फरिश्ता बनकर आए छतरपुर प्रशासनिक अधिकारी और आर्मी के जाबाज सेना द्वारा कई घंटो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है कलेक्टर संदीप जीआर, व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा की सूझबूझ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है प्रशासनिक अमले ने नौगांव के दोनी गांव में बोरवेल में गिरी मासूम की जिंदगी बचाने में सफलता हासिल की है सभी को दिल से सलाम बहुत-बहुत धन्यवाद बेहतर कार्य के लिए जिले की जनता ने आभार जताया है जिले भर में खुशी की लहर है !