छतरपुर एवं राजनगर ब्लॉक कीई व्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन आज अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे
छतरपुर, 20 दिसम्बर 2021 छतरपुर जिले में प्रथम चरण में छरतपुर एवं राजनगर विकासखण्ड में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायतों निर्वाचन (प्रथम चरण) की ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर द्वारा 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से किया जाएंगा। यह प्रक्रिया कलेक्ट्रेट छतरपुर स्थित के वीसी हॉल में संपन्न होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों से उपस्थित होने की अपील की गई है।