ग्राम पंचायत की लापरवाही से पीरा गांव में गंदगी का साम्राज्य, प्रशासन की चुप्पी बनी सवाल
ग्राम पंचायत की लापरवाही – पीरा गांव में गंदगी का साम्राज्य छतरपुर जिले के राजनगर जनपद के पीरा ग्राम पंचायत में गंदगी का आलम यह है कि स्थानीय प्रशासन के वादों का कोई असर यहां दिखाई नहीं दे रहा है। ग्राम पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही के कारण गांव की गलियां और मुख्य सड़कें कचरे के ढेर से पटी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई के नाम पर अब तक केवल आश्वासन मिले हैं, जिनका वास्तविकता से कोई ताल्लुक नहीं। पीरा गांव की गलियों में फैली गंदगी न केवल स्थानीय निवासियों के लिए समस्या बन गई है, बल्कि यह गांव की छवि पर भी बुरा असर डाल रही है। सड़क किनारे कचरे के ढेर, जलभराव और खुले में कचरा डालने की समस्या अब यहां एक आम दृश्य बन चुकी है। इससे महामारी फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हमने कई बार पंचायत से शिकायत की है, लेकिन उनकी ओर से कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया," यह कहना है गांव के एक निवासी का। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक का ध्यान इस ओर कभी नहीं गया क...