Posts

Showing posts from 2021

छतरपुर एवं राजनगर ब्लॉक कीई व्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन आज अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे

  छतरपुर, 20 दिसम्बर 2021 छतरपुर जिले में प्रथम चरण में छरतपुर एवं राजनगर विकासखण्ड में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायतों निर्वाचन (प्रथम चरण) की ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर द्वारा 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से किया जाएंगा। यह प्रक्रिया कलेक्ट्रेट छतरपुर स्थित के वीसी हॉल में संपन्न होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों से उपस्थित होने की अपील की गई है।

पंचायत चुनाव अवधि: अवकाश स्वीकृति आदेश में संशोधन

   छतरपुर, 20 दिसम्बर 2021 अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि पंचायत चुनाव अवधि में अधिकारी कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के पूर्व के आदेश में किये गये संशोधन के अनुसार कार्यालय प्रमुख एक दिवस का आकस्मिक अवकाश (प्रशिक्षण एवं मतदान दल को छोड़कर) स्वीकृत कर सकेंगे। अर्जित एवं चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति के लिये पूर्व के जारी आदेश का पालन करना होगा। जिसके तहत अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ जिला पंचायत अवकाश स्वीकृत करेंगे।

आयोग द्वारा विद्युत देयकों के अदेय प्रमाण हेतु निर्देश जारी संवीक्षा अवधि तक भी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगें

छतरपुर, 20 दिसम्बर 2021 राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव द्वारा त्रि-स्तरीय निर्वाचन में अभ्यर्थियों के विद्युत देयकों के अदेय प्रमाण पत्र के संबंध में संशोधित निर्देश जारी किये गये है। जिसके तहत ऐसे आवेदक जिनके पास विद्युत कनेक्शन नहीं है उन्हें विद्युत वितरण कम्पनी के केन्द्र रिकार्ड के अनुसार आवेदक का कोई विद्युत कनेक्शन होना नहीं पाया जाता है का उल्लेख करते हुये प्रमाण पत्र जारी किया जाएंगा। इस कार्य हेतु प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में बिजली कम्पनी, रिकॉर्ड के साथ अपना व्यक्ति से नामांकन से संवीक्षा के अवधि तक भी उपलब्ध कराएंगे। जिससे सहजता से प्रमाण पत्र जारी हो सकें।

अब बदलेगा छतरपुर ~ लोगो में जागी एक नई उम्मीद !

छतरपुर : जिला कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा पदभार संभालते ही उनके सामने एक बड़ी चुनौती बनकर आई दोनी गांव में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना,यह खबर जिले सहित प्रदेश भर में तेज़ी से फैल गई जिससे जिले भर में हड़कंप की स्तिथि देखने को मिली है लोग मासूम बच्ची की जिंदगी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते रहे आखिरकार फरिश्ता बनकर आए छतरपुर प्रशासनिक अधिकारी और आर्मी के जाबाज सेना द्वारा कई घंटो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है कलेक्टर संदीप जीआर, व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा की सूझबूझ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है प्रशासनिक अमले ने नौगांव के दोनी गांव में बोरवेल में गिरी मासूम की जिंदगी बचाने में सफलता हासिल की है सभी को दिल से सलाम बहुत-बहुत धन्यवाद बेहतर कार्य के लिए जिले की जनता ने आभार जताया है जिले भर में खुशी की लहर है !
बकस्वाहा जंगल से पेड़ ना काटा जाए इसके लिए कई आंदोलन धरना प्रदर्शन सत्याग्रह चलाए जा रहे हैं जबकि खबर यह है अभी तक पर्यावरण स्वीकृति नहीं दी गई ऐसे में उनकी मांग कहां तक जायज है अगर बकस्वाहा में हीरे निकालने के लिए लाखो पेड़ों को काटने की सरकार पर्यावरण स्वीकृति देती है तब यह आंदोलन और मांग पर मैं पूर्ण रुप से समर्थन करूंगा फिलहाल मुझे यह सिर्फ लोगो को फोकस में आने की कहानी समझ में आ रहा है झांसी से खजुराहो फॉर लाइन निर्माण के दौरान भी पेड़ों को ना काटने के लिए कई आंदोलन किए गए  थे लेकिन विचार करिए और बताइए कितने पेड़ बचा पाए बकस्वाहा जंगल में पेड़ों को काटने की अभी तक पर्यावरण स्वीकृति नहीं है कंपनी के पास फिर कैसे पेड़ काटेंगे बिना स्वीकृति के कंपनी की इतनी हिम्मत नहीं की ऑक्सीजन देने वाले लाखों पेड़ों को काटे और अगर सरकार पर्यावरण स्वीकृति कंपनी को डेट देती है फिर किसी में हिम्मत नहीं कि पेड़ों को कटने से बचा सके जैसा झांसी खजुराहो फोर लाइन निर्माण के दौरान देखने को मिला है !  मेरा उद्देश्य किसी के मन को ठेस पहुंचाना नहीं है आप लोगों का कहना सही है कि पेड़ काटने से ऑक्सीजन ...

में पत्रकारिता समाज के लिए करता हूं गरीबों के हक के लिए लड़ता हूं जमीनी मुद्दे उठाता हूं

में पत्रकारिता समाज के लिए करता हूं गरीबों के हक के लिए लड़ता हूं जमीनी मुद्दे उठाता हूं, मेरा व्यक्तिगत बुराई किसी से नहीं है में अपना काम 100% सही करने की कोशिश करता हूं छोटे से गांव से हूं सोच बड़ी है इस लिए बड़े मुद्दों पर बात करता हूं, इतना आसान नहीं है मंजिल तक जाने का रास्ता कई लोग मेरे विरोध में है, लेकिन आप सभी का प्यार ही तो है जो मुझे एहसास तक नहीं होने देता जिस तरीके से आज पूरे क्षेत्र भर से लोग मुझसे बात कर रहे हैं मुझे बहुत खुशी मिल रही है बहुत-बहुत धन्यवाद में विश्वास दिलाता हूं आगे भी जमीनी मुद्दों को ही उठाता रहूंगा ! 🙏🏻 SAMEER AWASTHI शुरू से लेकर अब तक मेरे द्वारा किए गए काम के रिकार्ड नीचे दिए लिंक पर देख सकते हैं 👇🏻 Subscribe now https://youtube.com/channel/UCiH7w7C1KEYhyE3LzEjxZiA

छतरपुर बेनीसगर बांध में 22 मई रात 10:30 बजे हुई लूट का पर्दाफाश,पांच आरोपी गिरफ्तार बमीठा थाना क्षेत्र की घटना

Image
छतरपुर : बेनीसगर बांध में 22 मई रात 10:30 बजे हुई लूट का पर्दाफाश,पांच आरोपी गिरफ्तार,तीन मोटरसाइकिल, तीन 315 बोर कट्टा, पांच कारतूस,दो मोबाइल,चांदी की चैन बरामद, छतरपुर बमीठा थाना क्षेत्र का मामला,सागर कमिश्नर अनिल शर्मा,डीआईजी विवेक राज सिंह एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल बमीठा थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने किया खुलासा

खजुराहो में कन्वेंशन सेंटर के नाम में बदलाव, उद्घाटन के दौरान महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर नाम करने की उठाई गई थी मांग जिसमें मुख्यमंत्री ने तत्काल पर्यटन विभाग को दिए थे निर्देश

Image
खजुराहो मैं पर्यटन व्यवसायियों के लिए बनाए गए छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का नाम बदलकर महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर कर दिया गया है,उद्धघाटन के दौरान खजुराहो के युवा नेता प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के कार्य करने सदस्य योगेंद्र सिंह चंदेल द्वारा महाराजा छत्रसाल कन्वेशन सेंटर करने की मांग की गई थी इस मांग पर तत्काल मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिए थे निर्देश 

छतरपुर : 1 जून से कोरोना कर्फ्यू मेें ढील दी जा रही है,दुकानदार कोविड गाइडलाइन का पालन करें और कराए

Image
हमाई_दुकान_हमाई_जवाबदारी छतरपुर जिले में भी 1 जून से कोरोना कर्फ्यू मेें ढील दी जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन समिति ने सामाजिक जीवन से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों के मद्देनजर यह फैसला लिया इस फैसले का सम्मान जिले के हर-एक नागरिक और सभी दुकानदारों को करना होेगा। उन्हें कोविड संक्रमण के बचाव के लिए अनुकूल व्यवहार करने के साथ-साथ जिले में संचालित "हमाओ घर हमाई जवाबदारी" के तहत शुरु किए गए "हमाई दुकान हमाई जवाबदारी" अभियान के तहत व्यापारी और उसके परिवार तथा दुकान पर काम करने वाले वर्कर्स और उसके परिवार को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कराना होगा तथा मास्क लगाते हुए दुकान के बाहर सामान लेने आने-वाले लोगों के लिए दो-गज की दूरी पर गोले बनाने होगें तथा बिना मास्क के आने वाले लोगों को सामान नहीं देना होगा।

कोरोना कर्फ्यू 31 मई की रात्रि 12 बजे तक बढ़ा राजस्व सीमा में होगा प्रभावशील आदेश जारी दूध की दुकानें सुबह 7 से 12 और शाम 5 से 8 बजे तक

Image
कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में 23 मई से 31 मई की रात्रि 12 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील रहने के आदेश जारी किए गए हैं। 22 मई को खनिज एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष छतरपुर में सम्पन्न जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया है। समिति द्वारा कोरोना कर्फ्यू में दूध की दुकानें चालू रखने के समय में संशोधन किया गया है जिसके तहत दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 12 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे खोली जा सकेगीं। इस दौरान सब्जी, फल विक्रेता प्रातः 7 से 12 बजे तक होमडिलेवरी कर सकेगें। किराना एवं राशन की होमडिलेवरी प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसके लिए एडीएम से कोरोना कर्फ्यू पास लेना अनिवार्य होगा। जारी आदेश के तहत कोरोना कर्फ्यू अवधि में सभी प्रकार के धार्मिक एवं अन्य जुलूस आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्रायवर और दो पेसेंजर को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अति आवश्यक कार्य हेतु यात्रा करने की अनुमति होगी। जारी आदेशानु...

विक्रमपुर पंचायत के सचिव निलंबित कोविड जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बरती लापरवाही

Image
छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कोविड संक्रमण की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रविवार को समीक्षा की जिसमें पाया गया कि ग्राम पंचायत विक्रमपुर तहसील राजनगर में टीकाकरण कार्य की प्रगति शून्य हैं जिसके चलते सचिव कमलेश भारती गोस्वामी को कोविड संक्रमण की स्थिति में किए जा रहे बचाव एवं सुरक्षा कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर म.प्र. सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3(1) (2) (3) के तहत कदाचरण का दोषी पाए जाने से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय जनपद पंचायत राजनगर किया गया है।

30 अप्रैल के बाद भी ली जा सकेंगी अतिथि शिक्षकों की सेवायें

प्रदेश के सभी शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षकों और नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवायें 30 अप्रैल 2021 के बाद भी ली जा सकेंगी। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं संपादित नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और सभी प्राचार्यो को इस संबंध में आदेश जारी कर निर्देशित कर दिया गया है।  

सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भ्रामक खबरें, संदेश, वीडियो और तस्वीरें प्रचारित करने पर प्रतिबंध

छतरपुर कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी उल्लंघनकर्ता पर होगी कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी छतरपुर शीलेन्द्र सिंह द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भ्रामक खबरें (फेक न्यूज), आपत्तिजनक संदेश, वीडियो, तस्वीरें, ऑडियो क्लिप्स के प्रचार-प्रसार पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति या समूह सोशल मीडिया प्लेटफार्मस जैसे टवीटर, फेसबुक, व्हाट्स एप, इन्सटाग्राम तथा टिकटॉक इत्यादि पर भ्रामक एवं झूठी खबरें तथा आपत्तिजनक संदेश के प्रचार-प्रसार, न ही शेयर एवं फारवर्ड कर सकेंगे। इन गतिविधियों पर 1 मई से यह प्रतिबंध छतरपुर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा पर प्रभावशील किया गया है।   जो भी व्यक्ति या समूह जारी आदेश का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 तथा सूचना एवं प्रौधोगिकी एक्ट के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1976 की धारा 2 के तहत एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। जारी आदेश से व्यथित व्यक्ति दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (5) के अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंग...

कोविड गाइडलाइन का पालन कर किया विवाहविवाह कार्यक्रम में मात्र 5 लोग उपस्थित

छतरपुर, 01 मई 2021 छतरपुर जिले के महाराजपुर तहसील के ग्राम नुना निवासी तेजसिंह चौधरी ने अपनी पुत्री का विवाह सतना जिले के ग्राम बरदाकला के निवासी और म.प्र. गृह निर्माण में कार्यरत कर्मचारी से की। इस विवाह कार्यक्रम की खासियत कोरोना नियम के अनुसार शादी में 10 लोगों की अनुमति होने के बावजूद दोनों पक्षों द्वारा 5-5 लोगांे की उपस्थिति में विवाह सम्पन्न करते हुए समाज के सामने मिसाल कायम की गई। दूल्हा बने एस.के. पटेल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की जो स्थिति बनी है उसे वह बखूबी समझते हैं। स्थिति को समझते ही उन्होंने निर्णय लिया और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विवाह रश्म पूरी करी।  

मेरा_छतरपुर_मेरी_जिम्मेदारी का हिस्सा बनें छोटे-छोटे सहयोग दूसरे के लिए अमृत सिद्ध होंगे,कलेक्टर ने की लोगों से अपील

कोविड आपदा में प्रशासन का सहयोग करें   कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कोरोना आपदाकाल में छतरपुर जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मेरा छतरपुर मेरी जिम्मेदारी का हिस्सा बनें। छोटे-छोटे सहयोग दूसरे जरूरतमंद लोगों के लिए अमृत सिद्ध होते हैं। इसीलिए जिले युवा, सेवाभावी व्यक्तियों, सामाजिक संस्थाओं सभी से अपील की गई है कि कोविड महामारी संक्रमण के समय जरूरतमंद आगे आयें और छतरपुर की कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने में प्रशासन की मदद करें। आप किसी भी रूप में छतरपुर प्रशासन की मदद करना चाहते है, वो आगे आए और कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 07682-248546, नगर पालिका कंट्रोल रूम श्री मनीष चतुर्वेदी 9179382203 पर संपर्क कर सकते हैं। जहां पर आपर अपना नाम, मोबाईल नंबर लिखवाएं, प्रशासनिक टीम आपसे संपर्क करेगी। जो इच्छुक गरीब के लिए दो रोटी, राशन, इमरजेंसी में अपना वाहन, जरूरत मंद गरीब व्यक्तियों के लिए देना चाहते हैं। व्यक्तियों के लिए मास्क देना चाहते हैं तो प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर पेट्रोलिंग में सहयोग करें। आईए हमारे प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर छतरपुर को सुरक्षित रखने के लिए एक जुटता का सं...

अधिक किराया मांगने वालों की शिकायत के लिए छतरपुर पुलिस का हेल्पलाइन नंबर

पिछले कुछ दिनों से लगातार ऑटो टैक्सी एंबुलेंस चालकों द्वारा निर्धारित से अधिक किराया वसूल करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, इसके समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके। अगर कोई भी ऑटो, टैक्सी ,एंबुलेंस🚑 आप से निर्धारित से अधिक किराया मांगते हैं तो आप निम्नलिखित नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, इन पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी  📞  087706 64250 (गैलेंद्र सिंह)

छतरपुर जिले में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावशीलजिले की सभी सम्पूर्ण राजस्व सीमा में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू

धार्मिक एवं अन्य जुलूस के आयोजन पर रहेगा प्रतिबंध ऑटो, ई-रिक्शा चलेंगे सार्वजनिक, धार्मिक आयोजनों पर पूर्णतः प्रतिबंध छतरपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  शीलेन्द्र सिंह ने राज्य शासन के आदेश के परिपालन में जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में 7 मई की रात्रि 12 बजे तक कोरोना कफ्र्यू को प्रभावशील किए जाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश जिले की सभी सम्पूर्ण राजस्व सीमा में जारी रहेगा कोरोना कफ्र्यू धार्मिक एवं अन्य जुलूस के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। आॅटो, ई-रिक्शा, टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्रायवर और दो पेसेंजर को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अति आवश्यक कार्य हेतु यात्रा करने की अनुमति होगी। कोरोना कफ्र्यू के दौरान धार्मिक एवं अन्य प्रकार के जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। जिला दण्डाधिकारी छतरपुर द्वारा कोरोना से बचाव के लिए 20 अपै्रल को जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी आदेशानुसार केन्द्र सरकार के ऐसे कार्यालय जो अतिआवश्यक सेवा से नहीं जुड़े हैं वह 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय चालू रखेंगे। अतिआवश्यक सेवा देने का कार्य करने वाले कार्यालय जिनमें जिला कले...

कोविड संक्रमित क्षेत्रों में अधिकाधिक माइक्रो कंटेनमेंट बनाएंकोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो

उल्लंघनकर्ता पर आपदा प्रबंधन में दर्ज हो एफआईआर कलेक्टर छतरपुर शीलेंद्र सिंह ने कोविड संक्रमणकाल में आपदा पर प्रभावी नियंत्रण लगाने और उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वार्डवार नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारियों से गुरूवार को की गई समीक्षा में निर्देश दिए कि कोविड संक्रमित क्षेत्रों में अधिकाधिक माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएं और प्रभावशील कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो जिस किसी भी व्यक्ति द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया जाता है उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज कराईं जाएं। वार्डवार प्रभारी अधिकारियों से अब तक पाए गए कुल एक्टिव केस उनमें से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों की संख्या, सर्वेक्षित व्यक्तियों में से कितने व्यक्तियों को दी गई दवाईयां, वार्ड के कुल आवासीय मकान, कितने मकानों का सर्वे हुआ की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सर्वे कार्य तेजी से कराएं। कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई भी दुकानें चालू नहीं रहें और न ही लोग घरों से बाहर निकलें। इसी तरह संजीवनी अभियान में डोर-टू-डोर किए जा रहे सर्वे की जानकारी अद्यतर रखें। सर्वे में जो व्यक्ति पाॅजिटिव नहीं हैं ले...

छतरपुर : कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अपील,सेवाभाव वाले लोग साथ आए और प्रशासन का इस कोविड महामारी में सहयोग करें !

छतरपुर के अंतर्गत सभी युवाओं/सेवाभावी व्यक्तियों से युवतियों से मेरा आग्रह है कि, वो इस कोविड महामारी के समय आगे आयें और छतरपुर की कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने में प्रशासन की मदद करें। यदि आप किसी भी रूप में छतरपुर प्रशासन की मदद करना चाहते है, वो आगे आए और नीचे लिखे फोन नंबर पर संपर्क करें। वहां पर अपना नाम, मोबाईल नंबर लिखवाएं, हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी।  मेरी छतरपुर वासियों से एवं क्षेत्र के सभी नागरिको से अपील है कि, वह इस कोविड-19 के विरूद्ध चल रहे अभियान में सहभागी बनना प्रशासन को अपना योगदान दें। कोविड-19 के विरूद्ध लडाई अभी खत्म नहीं हुई हम सबको कोरोना नियमों का पालन जारी रखना जरूरी है। हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। जो गरीब के लिए दो रोटी, राशन, इमरजेंसी में अपना वाहन, जरूरत मंद गरीब को देना चाहे, बिना मास्क घूमते व्यक्ति को मास्क देना चाहे हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर पेट्रोलिंग में सहयोग देना हो तो आईए हमारे/प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर छतरपुर को सुरक्षित रखने के लिए एक जुटता का संदेश देते हुए अपने यहां को बचाएं। यह समय इतना कठिन है कि, हमारे स्वयं के अधिकारी, डा...

भोपाल ब्रेकिंग - कोरोना मरीजों की दवाई के चोरी होने का मामला।

भोपाल : फेबीफ्लू टेबलेट के चोरी होने का मामला। दवा बाजार के व्यापारी ने दिया हनुमानगंज थाने में आवेदन। हनुमानगंज थाना पुलिस ने तुरंत की पड़ताल। मधुर कोरियर सर्विस पर लगाया व्यापारी ने आरोप। इंदौर से 7 कार्टून मंगाए थे मधुर कोरियर के द्वारा। भोपाल में कबाड़ खाने के पास बने मधुर कोरियर से मिले सिर्फ 6 कार्टून। एक कार्टून रास्ते में ही हुआ चोरी। फेफड़ों में इन्फेक्शन पहुंचने के बाद दी जाती है फेबीफ्लू टेबलेट। मामले की गंभीरता को देखते हुए हनुमानगंज थाना पुलिस तुरंत आई हरकत में। इंदौर से निकलने के बाद डोंडी में ताला टूटने की मिली पुलिस को सूचना। दवाइयों की कालाबाजारी से जुड़ा हो सकता है मामला। इंदौर में मधुर कोरियर की भूमिका संदेह में।

छतरपुर : राशन वितरण के नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने पात्र परिवारों को अपै्रल से जून माह के निःशुल्क वितरित किए जाने वाले एक मुश्त राशन वितरण प्रक्रिया के लिए एडीएम रामाधार सिंह अग्निवंशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी तय समय-सीमा में राशन वितरण की कार्यवाही सम्पन्न कराएंगे।  

छतरपुर : कोविड केयर सेंटर्स के दायित्व के अधिकारी नियुक्त

छतरपुर, 28 अपै्रल 2021 कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कोरोना पाॅजिटिव भर्ती मरीजों की उचित देखभाल और जिला चिकित्सालय तथा कोविड केयर सेंटर में अनावश्यक लोगों के आवागमन को रोकने के लिए अधिकारियों की तैनाती की है। जिला चिकित्सालय छतरपुर के कोविड, आईसीयू और आइसोलेशन के लिए एडीएम रामाधार सिंह अग्निवंशी 9425444002, जिला चिकित्सालय के वार्डों के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चैहान 9425138778, कोविड केयर सेंटर महोबा रोड के लिए संयुक्त कलेक्टर बी.बी. गंगेले 8770106419 तथा श्रीमती माधुरी अग्निहोत्री थाना प्रभारी ओरछा रोड 7828349787 को जिम्मेदारी दी गई है।  

जहां संक्रमित अधिक हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएंबेरिकेट्स व्यवस्था प्रभावी हो

नगर पालिका डोर-टू-डोर आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करें संजीवनी अभियान में सर्वे से कोई घर न छूटे पाए गए संक्रमितों को तुरंत दवाई दिलाएं छतरपुर, 28 अपै्रल 2021 कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने छतरपुर शहर के वार्डों में कोरोना आपदा की विभिन्न गतिविधियांे के बेहतर नियंत्रण एवं संक्रमित व्यक्ति को बुनियादी सुविधा दिलाने के लिए बनाए गए वार्ड प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन वार्डों में जहां-जहां कोविड संक्रमित अधिक पाए गए हैं वहां सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 5 या 5 से अधिक घरों को मिलाकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए। माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में पुख्ता रूप से बेरिकेट्स बनाए जाएं। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग दायित्व निभाएं और नगर पालिका डोर-टू-डोर लोगों को दैनिक मानवीय जीवन से जुड़ी आवश्यक सामग्री मुहैया कराएं। वार्डों में कोरोना पाॅजिटिव (एक्टिव) केस की जानकारी भी नोडल अधिकारी अद्यतन रखें। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की दर कम है वहां मिनी कंटे...